In which country can a person from India travel without a visa? By social worker Vanita Kasani PunjabPeople of India, 58 countries in the whole world can roam without a visa, but some of them

भारत देश के लोग, पुरी दुनिया में ५६ देश बिना वीजा के घुम सकते हैं, लेकिन हम उनमें से कुछ देश के बारे में बताना चाहेंगे.

नेपाल

नेपाल भारत देश का पडोसी देश होने के कारण भारतीय लोगों को नेपाल घुमने के लिए वीजा और पासपोर्ट कि जरूरत नहीं है, सिर्फ हमे नेपाल बार्डर पर परमिट लेना होता हैं.साथ में हमे आधार कार्ड जरूरी है.

मोरेशियस

मोरेशियस एशियाई देशों में एक छोटा सा देश है, जो पर्यटन के लिए काफी मशहूर है.भारतीय लोगों के लिए यहा पर बीना वीजा के साथ जा सकते हैं.लेकिन यहा भारतीय लोगो के लिए पासपोर्ट अनिवार्य है. एअरपोर्ट पर जाते हि वहा भारतीय पासपोर्ट पर ६० दिन का वीजा घुमने के लिए फ्री में लगता है.सिर्फ हमारे पास भारत वापसी कि टिकट होनी चाहिए.

भूटान

भूटान भारत के पडोसी देशो में से एक देश है.जो प्राकृतिक रूप से सुदंर है.भारतीय बीन वीजा के साथ भूटान देश जा सकते हैं, हमें सिर्फ भारतीय आधार कार्ड होना चाहिए.आप भूटान बार्डर पर जाकर वहासे आधारकार्ड दिखाकर परमीट देते हैं.

हाएती

हाएती एक कॉरिबीयन देश है, जो एक द्वीप हैं.जीसके चारों और पानी है.यह एशियाई देशों में से नहीं है.फिर भी भारतीय लोग को यहा वीजा अनिवार्य नहीं है.आपके पास सिर्फ पासपोर्ट होना जरूरी है, ओर हमे १०डॉलर कि फिस भरनी होती है.फिर हम ३० दिन के लिए हाएती घुम सकते हैं.

जमायिका

जमायिका भी एक कॉरिबीयन देश है, जहाँ भारतीय को वीजा की जरूरत नही है, मगर आपके पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है.एअरपोर्ट पर पासपोर्ट पर ३० दिन का फ्री वीजा का स्टाम्प लगा देते हैं.वही फिर हमारे वीजा का काम करता है.

त्रीनीदाद टॉबाको

त्रीनीदाद टॉबाको एक द्वीप पर स्थित है, जो बेनेकुला देश के पास है.जो पशु और पक्षीयों के लिए फेमस है, यह देश कर्निवाल के लिए भी मशहूर है.भारतीय यहा बीना वीजा के ९० दिन घुम सकते हैं.हमें सिर्फ पासपोर्ट और भारत वापसी कि टिकीट होना जरूरी है.पासपोर्ट कि अंतिम छह महीने के लिए खतम ना हो.

टिप्पणियाँ