💦🍁💦🍁💦🍁💦🍁💦🍁💦 🔱ૐ नमःशिवाय💓शिवोऽहम् ૐ🔱 🔱ૐ🔱हर🔱हर🔱महादेव🔱ૐ🔱 💦🍁💦🍁💦🍁💦🍁💦🍁💦 🌹💕प्रेम को प्रार्थना बनाओ💕🌹✒ 💓🌹सभी भक्तों को जय भोले 🌹💓 🙌💖🙌💖🙌💖🙌 एक संत भिक्षा लेने एक घर गए तो घर पे जवान लड़की के बिना कोई ना था, लड़की ने कहा महात्मा जी, आप कृपया रुकिए मैं चावल कूट कर साफ़ करके आपको देती हूँ। लड़की ने चावल कूटना शुरू किया तो उसकी चूड़ियाँ एक दूसरे में बजने लगी तो लड़की ने शोर के कारण एक को छोड़ सब चूड़ियाँ उतार दी, 🙌💖🙌💖🙌💖🙌 जब महात्मा ने पूछा के पहले बड़ी आवाज आ रही थी पर बाद में बंद कैसे हो गयी तो लड़की ने सब बात बतायी के आप द्वार पर खड़े हैं तो आपकी शांति भंग ना हो इसलिए यह किया। संत मुस्कुराए और बोले, बेटा परमार्थ में भी ऐसा ही है, जब एक चूड़ी रह गयी तो शोर खत्म हो गया, 🙌💖🙌💖🙌💖🙌 वैसे ही दिलो दिमाग़ में सिर्फ़ सतगुरु रह जाता है और दुनिया के शक्ल पदार्थ निकल जाते हैं तो अंतरात्मा में भी शोर बंद हो जाता है, उसके बाद ही विश्वास और पूरन भक्ति शुरू होती है। परमात्मा को पाना इतना आसान नहीं है, मन और विचार से दुनिया की ऐशो इशरत, धन संपदा निकाल कर सतगुरु की शरण लेकर भजन सिमरन करना ज़रूरी है..!🙏🙌🙌🙌🙏 🙌,। 💖🙌💖🙌💖🙌 💞💞हर हर महादेव हर 💞💞 🙏🍃आपका दिन शुभ मंगलमय और खुशीयो भरा हो🍃🙏 💦🍁💦🍁💦🍁💦🍁💦 💕 (VNITA PUNJAB)प्रेम से बोलो हर हर महादेव💕 💦🍁💦🍁💦🍁💦🍁💦

टिप्पणियाँ